बरेली. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो चालक की मौके पर जान चली गई. वहीं घटना में 6 यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी लगती ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून नहीं, चरम पर ‘गुंडाराज’! युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, ये सुशासन या फिर कुशासन?
बता दें कि घटना नैनीताल हाइवे पर एयरफोर्स स्टेशन के पास उस वक्त घटी, जब एक ऑटो यात्रियों को लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार यात्री बाहर जा गिरे. वहीं चालक की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख आसपास खड़े लोग दौड़कर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’… अखिलेश बोले- भाजपा ने अपने राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ऑटो काफी तेज रफ्तार से जा रहा था, जिसकी वजह से भीषण घटना घटी. हालांकि, मृतक ऑटो वाले की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें