बरेली. बरेली होकर चलने वाली 18 ट्रेनों का 1 से 7 दिसंबर के बीच 3 महीने तक संचालन बंद रहेगा. इतना ही नहीं 40 ट्रेनों के फेरे में भी कटौती की जाएगी. ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह बढ़ती थंड के बीच कोहरे को बताया जा रहा है. कोहरे और ठंड खत्म होने के बाद 1 से 5 मार्च के बीच 5 मार्च के बीच ट्रेनें फिर से पटरियों में दौड़ने लगेंगी.
बता दें कि रेलवे में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे का सीजन माना जाता है. पिछले साल इस दौरान रेलवे ने 56 ट्रेनों को निरस्त और फेरों में कटौती की थी. इस बार बरेली होकर गुजरने वाली 18 को निरस्त और 40 के फेरों में कटौती की जा रही है. जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है, उनमें निरस्तीकरण की तारीख से 60 दिन पहले ही टिकट बुकिंग बंद कर दी गई थी.
इस वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस बीच 18 ट्रेनों को रद्द किए जाने और 40 के फेरे घटाए जाने से अन्य नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा. बरेली होकर प्रयागराज जाने-आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अभी से वेटिंग होने लगी है.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (एक दिसंबर से दो मार्च तक), 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (एक दिसंबर से 24 फरवरी तक), 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (सात दिसंबर से 22 मार्च तक), 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 27 फरवरी तक), 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक), 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 25 फरवरी तक) और 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (एक दिसंबर से एक मार्च तक) सहित 18 ट्रेनें निरस्त की जाएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें