बरेली. जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार अंधी है या फिर बहरी..! कागजों में बंट रही खाद, किसानों के हिस्से में केवल जिल्लत और आंसू, अखिलेश यादव बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं

बता दें कि पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव का है. जहां रहने भगवान दास फरीदाबाद से गांव शराब लेकर आए थे. इस दौरान भगवान दास ने अपने 2 दोस्तों रामवीर और सूरजपाल के साथ बैठकर गांव में शराब पी. वहीं शराब पीने के कुछ घंटे बाद रामवीर (38), सूरजपाल (55) और भगवान दास (39) की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान रामवीर (38) और सूरजपाल (55) की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- हमने देखा है तेरी रैलियों में झंडा पाकिस्तान का…राहुल को लेकर भाजपा विधायक का विवादित पोस्ट, जानिए डॉ. एमपी आर्य ने क्या कहा?

वहीं भगवान दास (39) का इलाज जारी है. घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.