बरेली. हैवानियत की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां 3 दरिदों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं हैवानियत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. दरिदों की पोल तब खुली, जब महिला के बेटे ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा. जिसके बाद उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- सनातन संस्कृति में महिलाओं का…डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर रीता बहुगुणा का बड़ा बयान, जानिए बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कहा?

बता दें कि पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक महिला अपने घर पर अकेली थी. महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर गांव के ही 3 युवक घर में घुसे और महिला को उठाकर पड़ोसी के मकान में ले गए. उसके बाद बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया. इस दौरान गैंगरेप करने का वीडियो भी रिकार्ड कर लिया. इस दौरान महिला को धमकाते हुए कहा कि घटना की जानकारी किसी को दी तो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे.

इसे भी पढ़ें- बयान, बवाल और अब थप्पड़ों की बारिशः सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का बुरा अंजाम, सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर बरसाए थप्पड़

वहीं घटना के बाद महिला ने मामले की जानकारी किसी को नहीं दी. वारदात के बाद महिला का बेटा इंस्टाग्राम देख रहा था और उसने मां से साथ घटी घटना का वीडियो देख लिया. जिसके बाद घटना की जानकारी अपने पिता को दी. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने गांव के ही आरोपी अर्जुन, रेहान, शाकिब के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस फरार चल रहे तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.