बरेली. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी के साथ 25 लाख रुपए की ठगी हुई है. ठगों ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी को सरकार में पहचान का हवाला देकर आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनवाने का झांसा देकर रकम वसूली. अब एक्ट्रेस के पिता ने आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- ‘जान’ तूने ये क्या किया… पहले रचाई शादी, फिर पति ने पत्नी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए जालसाज जीवनसाथी के ठगी की कहानी

बता दें कि बरेली के सिविल लाइंस में चौपला के पास का है. जहां जगदीश पटानी अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. उनके परिचित शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से मुलाकात कराई थी. इस दौरान बड़े राजनीतिक लोगों से अपनी पहचान होने की बात बताई और उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद दिलाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- देखिए UP के ‘पंगू’ कानून व्यवस्था की हकीकत… सोता रहा सिस्टम, लाल-नीली बत्ती जलाकर SDM की गाड़ी पर युवकों ने काटा केक, देखें VIDEO

उनकी बात में आकर सीओ पद से रिटायर्ड अधिकारी जगदीश पटानी ने 25 लाख रुपए दे दिए. जगदीश पटानी ने 5 लाख रुपए कैश और 20 लाख रुपए अकाउंट ट्रांसफर के जरिए दिए थे. वहीं जब 3 महीने तक कुछ नहीं हुआ तो अपना पैसा वापस मांगा. आरोपियों ने ब्याज सहित पैसे वापस देने का वादा भी किया, लेकिन बाद में मुकर गए और धमकी देने लगे. जिसके बाद दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की. पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.