बरेली. एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कुछ दिन पहले ही पिता के यहां रहने आई बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम के लिए शव को भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सवालों के घेरे में राज्यपाल का कार्यकाल: कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रपति कार्यालय स्पष्ट करे स्थिति, सीपी राय ने आनंदीबेन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, की CBI जांच की मांग
बता दें कि पूरा मामला रिठौरा गांव का है. अनबन की वजह से रामनाथ और उनकी पत्नी अनीता देवी अलग-अलग रहते हैं. अनीता किराए के मकान में 2 बेटी और 2 बेटों के साथ रहती हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों बेटे और बेटी शिखा अपने पिता के यहां रहने के लिए आए थे. घटना से एक दिन पहले पिता और बच्चों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था.
इसे भी पढ़ें- बेवजह अलग रह रही पत्नी भरण पोषण की हकदार नहीं- इलाहाबाद हाईकोर्ट
वहीं पिता और बच्चों के विवाद की भनक लगते ही गांव के प्रधान ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. कलह की अगली सुबह शिखा की फंदे पर लाश लटकी मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि शिखा ने फांसी लगाकर जान क्यों दी. घटना की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक