बरेली. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर कई बार शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा और खर्चा देने की बात कहकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया है. इतना ही जब उसका विरोध किया तो पिटाई की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- धोखे के शक में मौत का खेलः पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की जान, जानिए कैसे एक झटके में बर्बाद हो गया पूरा परिवार…

बता दें कि पूरा मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने एक महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि कुछ महीनों पहले पति की पालू नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. वह घर आता-जाता था. इस दौरान वह पति को शराब पिलाता था. पति जब नशे में बदहवास हो जाता था तब वह छेड़खानी करता था. इस दौरान उसने कहा कि रानी बनाकर रखूंगा औऱ बच्चों का ख्याल भी रखूंगा. इतना ही नहीं खर्चा देने की भी बात कही. जिसके बाद वह पालू के बातों में आ गई. उसे लगा कि पालू उससे शादी करेगा.

इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और मौत का मंजरः ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, 2 महिला और 1 बच्चे की गई जान, 3 गंभीर का हाल देख चीख पड़े लोग

उसके बाद पालू पति को अक्सर शराब पिलाकर बेहोश कर देता था और शारीरिक संबंध बनाता था. कई महीनों तक पालू ने पति को बेहोश करके संबंध बनाए. जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने फिर से बच्चों का ध्यान रखने और खर्च देने की बात कही. जिसके बाद उस पर भरोसा करके उसे सोने के गहने दे दिए. कुछ समय बाद महिला ने संबंध बनाने से मना किया तो पालू ने गुस्से में पिटाई की. पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हुई. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.