UP Bareilly Google Map: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आई है. जहां गूगल मैप (Google Map) के कारण और एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
पूरी घटना बरेली के बड़ा बाईपास के पास हुई. तीन दोस्त पीलीभीत जा रहे थे. जो गूगल मैप के सहारे यात्रा कर रहे थे. इसी बीच बरेली के बड़ा बाईपास पहुंचे. वहां से गूगल मैप ने पीलीभीत जाने के दो रास्ते दिखाए. इसमें एक रास्ता हाईवे से और दूसरा शॉर्टकट रास्ता गांव से होते हुए था.
सभी दोस्तों ने शॉर्टकट रास्ते से निकल गए. पांच किलोमीटर की यात्रा भी चुके थे. लेकिन आगे जाने के बाद पता कि कलापुर नहर वाले रास्ते का किनारा कटा हुआ था. जिसके बाद कार में ब्रेक लगाया, लेकिन पहिए के नीचे से मिट्टी खिसकी और कार नहर में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए.
घायलों की पहचान औरैया निवासी दिव्यांशु प्रताप और उनके दो दोस्तों के रूप में हुई है. तीनों पीलीभीत जा रहे थे. घटना को लेकर एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों को हल्की चोट आई है.
एसपी सिटी मानुष पारिक ने कहा कि वे गूगल मैप से रास्ता देखकर जा रहे थे. हालांकि, उन्होंने पुलिस को फोन नहीं दिखाया है जिससे उनकी बातें संदेहास्पद लग रही हैं. उनकी कार क्रेन से बाहर निकलवा दी गई है.
Google Map: गौरतलब है कि 24 नवंबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. इस मामले में गूगल मैप के दिखाए रास्ते के कारण तीन दोस्तों ने अपनी कार अधूरे पुल पर चढ़ा दी थी. पुल अधूरा था, जिससे कार पुल से नीचे नदी में गिर गई थी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: मंदिर और मस्जिद की लड़ाईः शम्सी शाही मस्जिद को लेकर बहस, कोर्ट ने दी अगली डेट, जानिए कब होगी सुनवाई…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें