लखनऊ/बरेली. 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. इस दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए थे, जिनके परिवार से मिलने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को बेरली जाएंगे. हालांकि, अखिलेश यादव से पहले सपा का डीलेगेशन बरेली पहुंचेगा और घटना की जांच कर अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपेगा.

इसे भी पढ़ें- मैं नहीं देखूंगी, ये मुसलमान है… डॉक्टर ने धर्म का हवाला देकर इलाज करने से किया इंकार, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 4 अक्टूबर 2025 को बरेली जाएगा. बरेली में 26 सितम्बर 2025 को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे. निर्दोष लोगों पर रास्ते में पुलिस और पीएसी द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया, जिसमें बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 81 लोगों को जेल भेज दिया गया है. 4 बारात घर सीज कर दिए गए हैं. कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया है. पुलिस द्वारा तीन लोगों का हाफ एनकाउटर कर दिया गया है. ऐसे में सपा का प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए बरेली डीआईजी और कमिश्नर से मिलकर बात करेगा, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हत्या, अपहरण, महिला अपराध में UP नंबर-1…NCRB के आंकड़ें पेश कर अखिलेश यादव ने बोला हमला, बोले- जब तक भाजपा रहेगी किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं

कैसे हुआ था बवाल

मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.