बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां बीती देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. रात को घटना की जानकारी किसी को नहीं हुई. सुबह जब ग्रामीण गुजरे तो सड़क किनारे 2 युवकों की लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- शक, सनक और खूनी खेलः पति ने पहले बीवी को मारी गोली, फिर खुद को भी कर लिया खत्म, जानिए हत्या और आत्महत्या की खौफनाक वारदात

बता दें कि घटना शीशगढ़ थाना क्षेत्र के शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर जिया नगला गांव के पास घटी है. जहां 2 बाइक सवार बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना में दोनों बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना रात को घटी, जिसकी वजह से किसी को हादसे की जानकारी नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

वहीं सुबह जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे तो दोनों युवकों की लाश देखी. जिसके बाद गांव वालों के बीच हड़ंकप मच गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल हादसे की वजह तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है. घटना में मृतकों की पहचान मोहन स्वरूप (35) और छोटे (38) के रूप में हुई है.