बलिया. जिले से भाजपा नेता की बेहूदगी का एक वीडियो सामने आय़ा था. वायरल वीडियो में चीनी मिल के चेयरमैन और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपनी सीमाओं को भूलकर बार-बाला के साथ अय्याशी करते नजर आए थे. अपनी बेटी की उम्र की लड़की को किस करते और उसके प्राइवेट पार्ट को दबाते दिखे थे. वीडियो वाय़रल हुआ तो भाजपा की फजीहत होने लगी. जिसके बाद पार्टी ने बब्बन सिंह रघुवंशी को भाजपा से निष्कासित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बेहूदगी का बेहूदा तर्क! पहले तो BJP नेता ने बेटी की उम्र की लड़की के साथ की अय्याशी, अब मंत्री दयाशंकर को रिश्तेदार बताकर दी ये सफाई…

भाजपा ने बब्बन सिंह रघुवंशी पर कार्रवाई करते हुए बयान जारी किया कि भाजपा अनुशासन और सार्वजनिक गरिमा को सर्वोपरि मानती है और इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें- एक साथ 2 जिंदगी तबाहः भाई को डूबता देख तालाब में कूद गई बहन, फिर जो हुआ जानकर दहल जाएगा दिल…

बब्बन सिंह रघुवंशी ने वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, आज से 20 दिन पहले एक बारात में बिहार गया था. जहां भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति गुड्डू भी गए थे. क्योंकि मैं बांहडीह से 1993 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 22 हजार वोट पाया था. इसीलिए केतकी सिंह के लोगो द्वारा साजिश रची गई. वे लोगों को लगता है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं तो मुझे बांहडीह से टिकट दिलवा देंगे, इसीलिए साजिश रची गई है. वीडियो की जांच के लिए पुलिस से शिकायत करेंगे. वहीं विधायक केतकी सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कोई किसी का जबरदस्ती वीडियो नहीं बना सकता.