बरेली. अभी तक महिलाएं ही टेस्ट ट्यूब के जरिए मां बनती थी और बच्चों को जन्म देती थी, जिन्हें सरोगेट मदर कहा जाता है. लेकिन विज्ञान के चमत्कार से अब जानवर यानी गाय-भैंस भी टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चे को जन्म देंगी. वैज्ञानिकों ने 6 गाय और 1 भैंस में टेस्ट ट्यूब भ्रूण का प्रत्यारोपण किया है. देश में ऐसा पहली बार होगा, जब गाय और भैंस टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चे को जन्म देंगी.

इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल

बता दें कि ये कारनामा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने किया है. आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने 5 साहीवाल, 1 थारपरकर नस्ल की गाय और 1 मुर्रा नस्ल की भैंस में टेस्ट ट्यूब भ्रूण प्रत्यारोपण किया है. गायें सात माह और भैंस नौ माह बाद टेस्ट ट्यूब बेबी को जन्म देंगी. इससे न सिर्फ पशुओं की उन्नत नस्ल विकसित करने में मदद मिलेगी, बल्कि पशुपालन और दुग्ध उत्पादन करने में बड़ा बदलाव भी आएगा.

इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY

मिली जानकारी के अनुसार, आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने 2018 में पशुओं में भ्रूण प्रत्यारोपण करने का शोध शुरू किया था. पहले मादा के जननांग में ही सुपर ओवलेशन विधि से भ्रूण बनाया जाता था, उसके 7 दिन बाद सरोगेट मदर में प्रत्यारोपित किया जाता था. लेकिन अब टेस्ट ट्यूब के जरिए प्रत्यारोपण किया जाएगा.