बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंंपर ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…बीमार पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, रोते हुए जो बात बताई जानकर बैठ जाएगा दिल

बता दें कि घटना रामनगर क्षेत्र में आंवला-शाहबाद मार्ग पर उस वक्त घटी, जब 3 लोग बाइक में सवार होकर शाहबाद से लौट रहे थे. इसी दौरान डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- खूनी हाइवे पर दौड़ी मौतः अनियंत्रित कार ने 2 राहगीरों को रौंदा, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख

तीनों घायलों में से 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल का महिला की हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया. मृतकों की पहचान जीतू मौर्य और निर्मला देवी के रूप में हुई है.