बरेली. बाप और बेटी के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आय़ा है. जहां एक महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. महिला का आरोप है कि पति अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करता है. इतना ही नहीं महिला ने जेवर, नगदी और स्कूटी लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- इंसान हैं या हैवान? खेत में बकरी घुसी तो बौखला गया किसान, मारपीट कर लड़के का जो हश्र किया जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र एक कॉलोनी का है. जहां एक महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति जेल से छूटने के बाद घर लौटा है. वह अपनी 14 साल की बेटी पर गंदी नजर रखता है. बेटी को घर पर अकेली पाकर छेड़खानी करता है. इतना ही नहीं महिला ने ये भी आरोप लगाए हैं कि अपने सामने ही बेटी को कपड़े बदलने के लिए कहता है. जिसकी जानकारी बेटी ने दी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में ‘जंगलराज’ की इंतहा! घर से महिला को उठा ले गए 3 वहशी, बारी-बारी से मिटाई हवस, यही ‘सुशासन’ है?

मामले की जानकारी मिलने के बाद जब पति का विरोध किया तो दोनों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं पत्नी का कहना है कि मांग का सिंदूर पोंछा और माथे पर थूंका भी. उसके बाद घर में रखे जेवर, नगदी और स्कूटी लेकर चला गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.