बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े मिक्सर मसाला से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में एक बार फिर छाई मोनालिसा, आर्ट एंड कल्चर गैलरी में लगी Monalisa की शानदार पेंटिंग
बता दें कि पूरी घटना शीशगढ़ के ग्राम बूंची के पास घटी है. जहां उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के कुछ लोग कार में सवार होकर कहीं से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार चालक को झपकी आ गई और कार सीधे सड़क किनारे खड़े मसाला मिक्सर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें- बहन की विदाई, भाइयों का अंतिम संस्कार… शादी में शामिल होने जा रहे 2 युवकों की मौत, पल भर में खुशियां मातम में हुई तब्दील
घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. अस्पताल ले जाते वक्त अनिल गुप्ता, जयचंद और सतीश चंद्र की मौत हो गई. 2 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें