बरेली. हवस और हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने इंजीनियर पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है. महिला ने पति पर दहेज के नाम पर अप्राकृतिक संबंध बनाता था. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मुसलमान शाखा आ तो सकते हैं, लेकिन…मोहन भागवत का बड़ा बयान, जानिए RSS प्रमुख ने आखिर क्यों कही ये बात?
बता दें कि पूरा मामला किला थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 2016 में पीलीभीत जिला सुनगढ़ी निवासी इंजीनियर से हुई है. शादी के बाद पति और ससुराल वाले 10 लाख और कार दहेज में मांगने लगे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पति हर रोज अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा और वीडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी देता था. वहीं सिगरेट का धुआं भी मुंह में फूंकता था.
इसे भी पढ़ें- लड़की होना पाप है! बारात के दिन दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के पिता को किया फोन, फिर जो कहा पैरों तले खिसक गई जमीन
वहीं कुछ दिन बाद फिर उसने घर से निकाल दिया. उसके बाद वह किराए के मकान में रहने लगी. उसके बाद एक मोबाइल ऐप के जरिए उसकी निगरानी भी कर रहा था. फिर एक दिन पति किराए के मकान में पुलिस लेकर पहुंच गया और लाखों रुपए के साथ जेवर चोरी करने का आरोप लगाया. वहीं अब महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें