बिजनौर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक अनियंत्रित वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. घटना में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अरे-अरे ये क्या हो रहा भाई! स्टेशन में नमाज पढ़ता दिखा युवक, नियमों को दिखाया ठेंगा, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला किरतपुर थाने का है. जहां अपनी बीमार बेटी को लेकर दंपति बाइक से लेकर दवा कराने बिजनौर जा रहे थे. इसी दौरान बुधपुर नैन सिंह गांव के पास एक वैन का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में रविंद्र (35) पत्नी शीतल (30) और बेटी आयुषी (6) की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी! कांग्रेस के विरोध में उतरी आप, अब सपा के इस कदम से आएगा सियासी भूचाल?

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के बीच झगड़ा चल रहा था. यहां तक की पत्नी ने पुलिस को बुलाकर पति को जेल भी भिजवा दिया था. हाल ही में दोनों के बीच सुलह हुआ था.