बरेली. यूपी में कानून व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में है. उसके बाद भी प्रदेश के मुखिया कानून के मामले में सबसे अव्वल राज्य होने का दावे करते हैं. ऐसे में प्रदेश के मुखिया को बरेली से वायरल हो रहे वीडियो को देखने की सख्त जरूरत है, जिसमें एक लड़का बाइक चोरी की शिकायत करने दरोगा के पास पहुंचा था. दरोगा ने युवक से पहले उसकी जाति पूछी और फिर बाल खींचकर थप्पड़ बरसाए. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या प्रदेश के मुखिया इसी कानून व्यवस्था का राग अलापते हैं? भाजपा’राज’ में रामराज्य ऐसे ही आएगा?
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…शर्म आनी चाहिए! आधार कार्ड न दिखाने पर महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, वेंटीलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, यही है भाजपा सरकार विकास?
बता दें कि पूरा मामला सिरौली थाने का है. जहां संग्रामपुर गांव का रहने वाला शिशुपाल मेले से बाइक चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचा था. इस दौरान उसने दरोगा को बाइक चोरी होने की जानकारी दी. जिसके बाद दरोगा ने उससे उसका नाम और जाति पूछी. जैसे ही उसने अपना नाम और जाति बताया, दरोगा गुस्से से तमतमा उठे और उसका बाल खींचकर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाए. इस दौरान वहां और कई पुलिस वाले भी खड़े नजर आए.
इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और जानलेवा खेलः ब्यूटी पार्लर में घुसकर बीवी पर चाकू से युवक ने किया हमला, मामला जानकर दहल उठेगा दिल
वीडियो में लड़का बार-बार बाइक चोरी हो जाने की बात कहता सुना और देखा जा रहा है. उसके बाद भी दरोगा उसकी सुनते नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा सतेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसपी ने जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें