बरेली. भारतीय सेना ने आतंकवाद को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. जिसे लेकर मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को भारत में शामिल करने का ये सही वक्त है. हमारी सेना ने खून का बदला खून से लिया है, जो काबिले तारीफ है.
इसे भी पढ़ें- ‘ये नया भारत है… ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!’, BJP कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…
आगे तौकीर रजा ने कहा, पाकिस्तान का अभी पूरा इलाज होना बाकी है. हमारे देश में बार-बार आतंकवादी हमले होते रहे हैं, हमारे मुल्क को कमजोर करने की कोशिश की जाती है. हमारे मुल्क में अफरातफरी का माहौल पैदा करने की कोशिश की जाती हैस लेकिन वो सफल नहीं होंगे. आगे तौकीर रजा ने ये भी कहा कि मेरी भारत सरकार से मांग है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए. पाकिस्तान में तो आतंकवादियों को भी राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की तंदूर रोटीः शादी की खुशियों के बीच हो गया बड़ा कांड, हुआ कुछ ऐसा कि 2 युवकों की चली गई जान…
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी पाकिस्तान को लताड़ा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है. पाकिस्तान को करारा जवाब देना जरूरी ही था. पाकिस्तान चोर की तरह हमला करता और करवाता है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई बेहद ही जरूरी थी. इससे देश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें