बरेली. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नदी नहाने गए 2 छात्र तेज बहाव में बह गए. दोनों को बहता देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर एक छात्र की जान बचा ली. वहीं दूसरा तेज बहाव में बह गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की तलाशी शुरू करवाई, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें- UP में कहर बनकर टूटेगा मौसम! कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी
बता दें कि दोनों छात्र राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के हैं. दोनों छात्र रात में कॉलेज के बाद पिपरिया गांव ते पास भाखड़ा और बहगुल नदी के संगम पर पहुंचे. उसके बाद दोनों नदी में नहाने लगे. नहाते-नहाते दोनों गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख वहां मौजूद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद दोनों को बचाने के लिए ग्रामीण नदी में कूद गए.
इसे भी पढ़ें- एक और ‘मुस्कान’ का खूनी प्लानः आशिक के साथ मौज करते पकड़ी गई पत्नी, फिर पति का जो हश्र कराया जानकर दहल उठेगा दिल
ग्रामीणों ने बड़ी जद्दोजहद कर एक छात्र आराध्य मिश्रा को बचा लिया. वहीं शनिदेव पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को तैराकों की मदद से खोजवाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश कराने की बात पुलिस ने कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें