बरेली. वैसे तो सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल कई बार जानलेवा साबित हुआ है. लेकिन इस मामले इसका उल्टा है. बॉयफ्रेंड के ब्लॉक करने से खफा होकर छात्रा ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली. पोस्ट डालते ही इंस्टाग्राम (मेटा) का सिस्टम एक्टिव हो गया और तत्काल यूपी पुलिस को अलर्ट भेज दिया. अलर्ट मिलते ही पुलिस ने अपनी टीम को जानकारी दी और 16 मिनट के अंदर युवती के घर पहुंचकर पुलिस ने जान बचा ली.
इसे भी पढ़ें- ‘मोदी जी रोना बंद करिए’… मां का बहाना लेकर पीछे छिपने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का बड़ा हमला, जानिए PM मोदी के लिए क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली 20 साल की युवती ने सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए सुसाइड करने की एक पोस्ट लिखी. जिसके बाद मेटा की टीम अलर्ट हो गई और पोस्ट की जानकारी पुलिस मुख्यालय को तुरंत भेजा. जैसे ही पुलिस को मेटा से अलर्ट मैसेज मिला, वैसे पुलिस मुख्यालय ने बरेली पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद बरेली पुलिस लोकेशन के आधार पर 16 मिनट में युवती के घर जा पहुंची और युवती को इलाज के तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई.
डिजिटल अलर्ट सिस्टम से बचीं इतनी जानें
यह घटना मेटा और यूपी पुलिस के आत्महत्या-निरोधी डिजिटल अलर्ट सिस्टम की सफलता का एक और उदाहरण है. इस प्रणाली के तहत 1 जनवरी 2023 से 25 जुलाई 2025 के बीच कुल 1181 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें