यूपी के बरेली में 2 दिन पहले स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था. जिसके बाद अब पुलिस स्पा संचालक सलोनी निवासी मुजफ्फरपुर व उसके पति नीरज को गैंग का सरगना मानकर इनकी तलाश कर रही है.
दोनों मुरादाबाद की युवतियों को यहां लाकर देह व्यापार कराते थे. यहां बड़े पैमाने पर उत्तेजित करने वाली दवाइयां बरामद हुई. माना जा रहा है कि आने वाले युवा इन दवाओं का सेवन करके रूम में जाते थे.
शौक पूरे करने के लिए युवतियां करती थीं गलत काम
पकड़ी गई युवतियों ने बताया था कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए यह गलत काम करती थी. मसाज के नाम पर ग्राहक को बुलाती हैं, फिर एक हजार रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक वसूलती हैं. क्यूआर कोड के जरिये भी रुपये लेती है.
कामोत्तजेक दवाओं का जखीरा बरामद
पुलिस ने देह व्यापार करने वाले गिरोह के पास से बड़े पैमाने पर कामोत्तजेक दवाएं बरामद की हैं. इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधन, 10 स्मार्टफोन, क्यूआर कोड और 13,530 रुपये बरामद किए गए थे.
6 कॉलगर्ल और 2 युवक हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते रोज इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मौके से विभिन्न प्रदेशों की 6 कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए थे.
इन शहरों की रहने वाली हैं लड़कियां
गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई थी. कॉलगर्ल झारखंड, सहारनपुर के नदीमपुरा, संजयनगर, नई दिल्ली शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली निकलीं.
इसे भी पढ़ें: All Party Delegation: डेलिगेशन के जाने से पहले पाकिस्तान को Sanjay Jha की दो टूक, जानें क्या बोले ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें