बरेली. जिले में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. वहीं पुलिस ने मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत 42 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने तौकीर रजा को बलवा कराने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 125 नामजद, 3000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस 39 उपद्रवियों से पूछताछ कर रही है. वहीं बवाल की जांच SIT ने शुरू कर दी है. एसआईटी 1 महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
इसे भी पढ़ें- बड़े लोगों का छोटी गली में… अखिलेश यादव के मिलने आने को लेकर आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया?
बता दें कि बरेली बवाल की जांच के लिए विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसपी सिटी के निर्देशन में 3 सीओ, 14 इंस्पेक्टर उपद्रव की जांच में जुट गए हैं. विशेष एसआईटी एक माह में जांच विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं बवाल के बाद जिले में इंटनरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सेवा का सफर पूराः 4 IAS, 4 IPS और 2 PCS अधिकारी आज होंगे सेवानिवृत्त, ब्यूरोक्रेट में इन महत्वपूर्ण पदों पर थे तैनात…
इंटरनेट शुरू होने से प्रभावित हुआ था कारोबार
बरेली में नेट सेवा बंद होने से कारोबार ठप पड़ गया था. बाजार को उपद्रव के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ. नेटबैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था बाधित हो गई थी, जिसकी वजह से फूड चेन कंपनियां, होटलों को आर्डर नहीं मिल रहे थे. हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद सोमवार आधी रात के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की गईं. इंटरनेट शुरू होने से जनता-व्यापारी सभी ने राहत की सांस ली है. इंटरनेट बहाल होने से फिर कारोबार रफ्तार पकड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- UP सीएम के कार्यक्रम में लंच-चाय बनाते समय लगी आग, अधिकारियों ने घायलों को छिपाने की कोशिश, पीड़ित बोले- किसी ने नहीं ली सुध
क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.
जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा
मौलाना तौकीर का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने पत्थरबाजों को मुबारकबाद दी थी. वीडियो में तौकीर कह रहे थे कि सरकार मुसलमानों की मुखालफत पर आमादा है. मेरा झूठा पैड इस्तेमाल कर गुमराह किया गया है. हमें जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा. मौलाना ने पत्थरबाजी के आरोप को झूठा बताते हुए कहा था कि पुलिस ने मुसलमानों पर जानबूझकर लाठियां चलाई है. मुझे गिरफ्तार कर लो या गोली मार दो, लेकिन सरकार का रवैया एकतरफा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें