बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘जी राम जी बिल रोजगार की गारंटी…’, पंकज चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हर नागरिक को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए
बता दें कि घटना रिठौरा में राजश्री पेट्रोल पंप के पास उस वक्त घटी, जब ई-रिक्शा चालक हाशिम कुछ लोगों को लेकर काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंद दिया. घटना इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. ई-रिक्शा सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- UP में खाकी वाले गुंडे! शराब पीकर हुड़दंगई करने से मना किया तो किराएदार पुलिसकर्मियों ने दी बदसलूकी, फिर जो हुआ…
वहीं लोगों को आता देख ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. घटना की वजह कोहरे को बताया जा रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


