बरेली. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां टाइल्स से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर जा पलटा. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम है या फूहड़ता! बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, महोत्सव में अश्लीलता की हदें पार, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

बता दें कि घटना दिल्ली हाईवे पर पट्टी के पास उस वक्च घटी, जब टाइल्स से भरा एक ट्रक बरेली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक ई-रिक्शा सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर जा पलटा. घटना के वक्त ई-रिक्शा में 4 लोग सवार थे. जिनमें से 1 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- पापा के परियों में ‘युद्ध’: मॉल में भिड़ गई 2 लड़कियां, बाल नोंचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, देखें VIDEO

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गए. जिसे देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक की और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.