बरेली. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नानी के अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाने के दौरान 2 भाइयों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और एक युवक के शव को घटना वाले दिन ही बरामद कर लिया. वहीं एक का शव दूसरे दिन बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- जिनको राम से दिक्कत है वो…पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा दिया
बता दें कि पूरा मामला फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के बाकरगंज गांव का है. जहां एक वृद्धा की मौत के बाद परिवार के लोग इकट्ठा हुए थे. दशगात्र कार्यक्रम के बाद परिवारजन नदी में नहाने के लिए गए. इस दौरान अमन नाम का युवक डूबने लगा. अमन को डूबता देख उसकी पत्नी ने बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद अमन का छोटा भाई मगन और फुफेरे भाई गौरव बचाने के लिए नदी में छलांग लगी दी.
इसे भी पढ़ें- गृह और संपत्ति कर ना पटाने वालों सावधान! सख्त हुआ नगर निगम, 43 होटल, 8 मैरिज होम और 28 अन्य भवन मालिकों को भेजा कुर्की का नोटिस, 5 दिन की दी मोहलत
वहीं दोनों ने अमन को तो बचा लिया, लेकिन दोनों गहरे पानी डूब गए. घटना के बाद मातम वाले घर में कोहराम मच गया. दोनों के डूबने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों के मदद से सर्च अभियान चलाया. घंटों मशक्कत के बाद मगन का शव बरामद किया गया. वहीं घटना के दूसरे दिन पुलिस को गौरव का शव मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

