बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 2 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- रील के लिए रोलबाजीः हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का VIDEO वायरल, अब खाकी सिखाएगी सबक

बता दें कि घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर उस वक्त घटी, जब 2 दोस्त बाइक पर सवार होकर नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे. इसी दौरान बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. घटना इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को हादसे की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- मौत का फास्टफूडः पिज्जा, बर्गर, चाउमीन बना युवती का काल, जानिए जीभ के स्वाद के चक्कर में युवती की चली गई जान

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान मोहम्मद सैफ (20) और मोहम्मद महताब (23) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फरारा ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.