बरेली. लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ऑटो चलाते वक्त चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद ऑटो में बैठी सवारियां घबराकर नीचे उतर गई. मामले की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस के 2 जवान ‘देवदूत’ बनकर पहुंचे और उसे मौत के मुंह से खींच लाए. पुलिस वालों के प्रयास से ऑटो वाले को नई जिंदगी मिली. अब लोग पुलिस वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ें- यूपीवासी अलर्ट हो जाएं! 30 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा…
बता दें कि पूरा मामला सेटेलाइट बस अड्डे के पास का है. जहां ऑटो चालक टिंकू गुप्ता सवारी बैठाकर जाने ही वाले थे कि उनको हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद सवारी और वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां ड्यूटी पर यूपी पुलिस का जवान टीएसआई सत्यवीर सिंह और हेड कांस्टेबल इरशाद मौके पर पहुंचे और तत्काल ऑटो चालक को सीपीआर दी, जिससे ऑटो चालक की हालत में सुधार हुआ.
इसे भी पढ़ें- करंट बना कालः हाईवोल्टेज बिजली की चपेट में आया युवक, देखते रहे लोग और निगल गई मौत
वहीं जब ऑटो चालक होश में आया तो उसे पानी पिलाया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ऑटो चालक का इलाज जारी है. चालक ने जान बचाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों और बरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया है. पुलिसवालों के इस काम की कई लोग सराहना कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक