बरेली. पत्नी से तंग आकर पति ने थाने पहुंचकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. पति ने इस दौरान पुलिस को बताया कि शादी हुए 18 साल हो चुके हैं और अब तक वह उसे छोड़कर 25 बार भाग चुकी है. इतना ही नहीं पत्नी ने 2 झूठा मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है. इस दौरान उसने पुलिस को अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई है, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई.
इसे भी पढ़ें- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे’… 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, फिर जो हुआ…, देखें VIDEO
किला एरिया में हुसैनबाग के रहने वाले अफसर अली ने अपना दर्द बयां करते हुए पुलिस को बताया कि साल 2006 में उसकी शादी रूबी खान से हुई थी. शादी के कुछ साल दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला. लेकिन कुछ साल बीत जाने के बाद बीवी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. झगड़ा होने पर 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है और पुलिस से शिकायत कर झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?
आगे उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्च की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. पेशी होने पर उसे दिल्ली से बार-बार बरेली कोर्ट आना पड़ता है. दिल्ली में टैक्सी चलाकर जो भी कमाता हूं, वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में चला जाता है. मेरी बीवी को लगता है कि मैं उसे मैं उसे मार दूंगा. इसीलिए उसका भरोसा जीतने के लिए मकान और कार भी उसके नाम करा दिया है, फिर भी वह नहीं यकीन कर रही. वह मानसिक और आर्थिक रूप से तंग कर रही है. एसएसपी अनुराग आर्य से अपील करते हुए अफसर अली ने पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, उसने ये भी बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है, खतरा महसूस होने पर वह बार-बार भाग रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें