बरेली. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर 8 महीने की बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला का आऱोप ये भी है कि उसने हत्या करने के बाद बच्ची को दफना दिया है. महिला की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘हत्यारों’ का एक रूप ऐसा भी…कातिल मुस्कान और सनकी साहिल जेल में करते हैं ये काम, जानकर रह जाएंंगे हैरान
बता दें कि पूरा मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि वह पारिवारिक झगड़े की वजह से अपने पति से अलग रहती है. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. विवाद के कारण उसने 8 महीने की बच्ची को अपने साथ रख लिया. जब बच्ची से मिलने की कोशिश की तो मिलने नहीं दिया, जबकि कोर्ट ने मिलने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें- मालकिन बनी मौत की वजह! जज की पत्नी से तंग आकर युवक ने दी जान, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा…
इन सबके बीच कुछ दिन पहले पति ने सोशल मीडिया पर बेटी के तबियत खराब होने का स्टेटस लगाया था. जिसे देखने के बाद पति को कॉल किया, लेकिन रीसीव नहीं किया. स्टेटस देखने के दूसरे दिन जानकारी मिली कि बच्ची की मौत हो चुकी है. जिसे पति ने दफना दिया है. इस बीच किसी ने जानकारी दी कि बच्ची की हत्या की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें