बरेली. 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. इन सबके बीच एक महिला अपने पति के साथ एससएपी ऑफिस पहुंची और आरोप लगाया कि पति को बरेली विवाद में शामिल होने की बात कहकर झूठे मुकदमे फंसाया जा रहा है. महिला ने पति को निर्दोष बताते हुए एससपी के नाम लेटर देकर न्याय की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या परिक्रमा विवाद: सपा का दोहरा चरित्र उजागर, आंखों में चुभ रहा रामलला का भव्य मंदिर और विकास कार्य

बता दें कि पूरा मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदाबाद चौधरी का है. जहां रहने वाली फरजाना का आरोप है कि बीते दिन पुलिस उनके घर पहुंची थी और बरेली विवाद में उसके पति के शामिल होने की बात कही थी. जिसके बाद फरजाना ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को पत्र देकर जानकारी दी कि पति दिहाड़ी मजदूरी करने का काम करते हैं और मौलाना तौकीर रजा या बरेली विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- ‘पोल’ के बहाने LDA का बड़ा झोल : शिफ्टिंग के नाम पर कर दिया खेला, ‘जेब’ में गया पैसा और ठंड बस्ते में गई कार्ययोजना

फरजाना का दावा है कि कुछ लोगों ने आपसी रंजिश की वजह से बरेली विवाद में पति के नाम को फर्जी तरीके से शामिल कराया है. इतना ही नहीं फरजाना पत्र के जरिए एसएसपी से पति के फोन की लोकेशन जांच कराई जाने की मांग की है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके.