बरेली. हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. शादी समारोह के बीच युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस खूनीखेल को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- उसने 2 साल तक मेरे साथ… मामा के दोस्त ने युवती को बनाया हवस का शिकार, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात

बता दें कि पूरा मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र का है. मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में शादी में शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए शानू उर्फ शोएब का पूरा परिवार भी शामिल हुआ. शादी में शानू और मोहल्ले के ही जुनैद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जुनैद अपने भाई शकील और दोस्त सगीर को बुलाया. तीनों ने मिलकर शानू पर चाकू से जानलेवा हमला किया. उसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार की बौखलाहट का परिणाम है कि… PM मोदी के दौरे से पहले अजय राय को किया गया हाउस अरेस्ट, वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस ने घेरा

वहीं हमले में शकील गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में शानू को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में शानू की मौत हो गई. शानू के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शानू के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.