बस्ती. जिला अस्पताल में मरीजों की मौत के संख्या में इजाफा हुआ है. इसको लेकर बस्ती सीएमओ रमा शंकर दुबे का बेतुका बयान सामने आया है. उनका कहना है कि हमारे यहां इतनी अच्छी सुविधाएं दी जा रही है दूसरे जनपदों से भी मरीज आ रहे हैं. ज्यादा मरीज होने की वजह से मृत्यु दर भी बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ बन गया ‘करेपश्नेट’: BJP विधायक के आरोप पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा करते हैं. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए भी कई बार नजर आए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत तो इससे बिल्कुल उलट है. उसके बाद बस्ती सीएमओ का बयान कई सवाल खड़े कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- ये थूंक वाला केला है या फूंक वाला! फल विक्रेता की अजीबो-गरीब हरकत कैमरे में कैद, VIDEO वायरल…

बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इतनी अच्छी सुविधा मिल रही है कि दूर दराज से मरीज भी यहां इलाज के लिए आ रहे हैं. पिछले कुछ समय में अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो मौत के आंकड़े भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें- मालामाल हो गए ‘बाबा’: श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ में दिया रिकार्ड तोड़ चढ़ावा, दान की रकम जानकर नहीं होगा यकीन…

सीएमओ ने कहा कि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में पिछले दो महीने के आंकड़ों की बात करें तो इलाज के लिए आए मरीज की मृत्यु दर काफी ज्यादा है. मगर इस बात पर भी नजर डालनी चाहिए कि आम मरीजों का विश्वास अब सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा है. जिस वजह से मरीज सरकारी अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी अस्पताल में ऐसे मरीज भी ज्यादा आते है जो प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा कर हार मान चुके हैं और उनकी हालत गंभीर होती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक