बस्ती. ‘धरती के भगवान’ यानी डॉक्टर मरीज को नया जीवन देने काम करते हैं, लेकिन इस मामले में उल्टा है. यहां ‘धरती के भगवान’ शैतान बन गए! डॉक्टर पैसे के लालच में मानवता भूल गए और 22 दिनों तक दुधमुहे बच्चे का इलाज करने के नाम पर लाखों की वसूली की. अपने लाल को बचाने के लिए पिता ने बीवी के गहने बेच दिया, डॉक्टरों की पैसों की भूख मिटाने के लिए बेबस पिता ने अपनी जमीन तक गिरवी रख दी. जब वसूलीबाजों ने वसूली कर ली तो बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…

बता दें कि पूरा मामला जिगिना चौराहा स्थित एक निजी नर्सिंग होम का है. जहां एक दुधमुंहे बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि 22 दिनों तक बच्चे को आईसीयू में रखकर डॉक्टरों ने इलाज किया. इलाज के नाम पर मोटी फीस की वसूली की गई. पहले इलाज आयुष्मान कार्ड से किया, फिर 2 लाख रुपए भी इलाज के नाम से लिए.

इसे भी पढ़ें- घाटी, घटना और मौत का खौफनाक मंजरः 150 फीट नीचे खाईं में जा गिरी जीप, वाहन सवार 8 लोगों की गई जान, 3 गंभीर घायल

वसूली का खेल यहीं खत्म नहीं हुआ. बच्चे की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने डॉक्टरों से कई बार गुहार लगाई कि उसे किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दें, ताकि उसका अच्छे से इलाज हो सके, लेकिन डॉक्टरों हर बार अनसुना कर दिया और बच्चे की जिंदगी दांव पर लगाकर वसूली का खेल जारी रखा. डॉक्टर परिवार से समय-समय पर मोटी रकम मांगते रहे और परिजन अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए देते रहे.

इसे भी पढ़ें- चोर चुस्त, UP पुलिस सुस्त! राजधानी में बढ़ा क्राइम, चोरी का सिलसिला जारी, आखिर कहां खाक छान रहे कानून के रखवाले?

वहीं जब पैसे खत्म हो गए तो बच्चे के पिता ने अपनी बीवी के गहने बेंच दिए. इतना ही नहीं अस्पताल की मोटी फीस देने के लिए अपना खेत तक गिरवी रख दिया, ताकि बच्चा ठीक हो जाए. जब वसूली का टारगेट पूरा हो गया तो वसूलीबाजों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन होता देख डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि अस्पतालों में इस कदर वसूली का खेल चलरहा है और जिम्मेदारों को इसकी जानकारी तक नहीं! कहीं ऐसा तो नहीं इस वसूली के खेल में सिस्टम भी खिलाड़ी है, जो पूरे खेल को पीछे से खेल रहा है?