बस्ती. रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 भाइयों ने अपनी मां औऱ बहन को जिंदा जला दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- वाह मैडम! बढ़िया क्लास चल रही है… पढ़ाई नहीं मसाज कराने में मस्त दिखीं शिक्षिका, VIDEO में देखें टीचर की करतूत

बता दें कि पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव का है. जहां जमीन के लालच में 2 भाइयों ने खूनी वारदात को अंजाम देते हुए अपनी ही मां और बहन को कथित तौर पर जिंदा जला दिया. पुलिस ने सात लोगों को नामजद कर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी…तो ये है आपका सुशासन? थाने में सुनवाई नहीं होती है दारू पार्टी, दरोगा ने यारों के साथ छलकाया जाम! देखें खाकी की काली करतूत का VIDEO

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई कमलेश और कौशल जमीन अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहे थे. जिसको लेकर अदालत में मां गोदावरी और बहन सौम्या की गवाही होनी थी. इन सबके बीच दोनों ने मिलकर कांड कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.