लखनऊ । UP By-Election Result 2024 यूपी के 9 विधानसीटों में हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। 9 विधानसभा सीटो में से 7 सीटों पर भाजपा जीत गई है। उपचुनाव का रिजल्ट आते ही सीएम योगी ने एक बार फिर बटेंगे तो कटेंगे का नारा दोहराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए को मिली जीत को लेकर पीएम मोदी को बधाई दी। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है।

यह भी पढ़े : Sisamau By-Election Result 2024: सोलंकी परिवार का जलवा बरकरार, सीसामऊ में सपा प्रत्याशी 8629 वोटों से जीती, प्रशासनिक अफसरों ने दिया सर्टिफिकेट

सीएम योगी ने आगे लिखा यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए मतदान करने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। बता दें कि प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों में 20 नवंबर को मतदान हुए थे।

 सांसद डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया

सीएम योगी के अलावा सपा सांसद डिंपल यादव ने भी उपचुनाव के नतीजे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। डिंपल यादव ने नतीजे को लेकर कहा प्रदेश में कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे। उसके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मैं उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया।

यह भी पढ़े : असली संघर्ष तो अब शुरु हुआ है..! परिणाम को लेकर अखिलेश का वार, कहा- देश और UP ने इस उपचुनाव में राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा