वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पत्नी ने ही अपना सुहाग उजाड़ डाला। पति खाना खाकर आराम से बिस्तर में सोया हुआ था। तभी उसकी पत्नी आई और सोते हुए पति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

धारदार हथियार से पति की हत्या

यह पूरा मामला जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग क्षेत्र का है। बादशाहबाग स्थित फरोग-ए-उर्दू मदरसा में भाषा शिक्षक दानिश रजा व उनकी बीवी रुबीना में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने पहले रॉड से सिर पर तेजी से वार किया और फिर चाकू से गले और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्से पर वार किया।

READ MORE: दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…

कातिल महिला गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि दानिश अपनी पत्नी को काफी प्रताड़ित करता था। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उससे मारपीट करता था। जिसमें महिला शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी थी। दानिश की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और उसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।