गाजियाबाद. एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद साधु बन गया. पुलिस कई सालों तक खोजती रही, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर एक राज्य से दुसरे राज्य में छिप जाता था. आखिर में उत्तर प्रदेश और ओडिशा की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ही लिया.
इस संबंध में बताया गया है कि यह साधु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इसका नाम मनोरंजन है और इस पर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले 9 सालों से उड़ीसा में ही छुप कर बैठा हुआ था. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस का मिलने के बाद संयुक्त कार्रवाई कर इसे गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि 29 सितंबर 2012 को वसुंधरा में अपनी पत्नी गीता को आरोपी ने सड़क के बीचो-बीच गोली मार दी थी. इसके बाद से यह लगातार फरार था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि 9 सालों तक उड़ीसा में साधु बनकर रहता था. इस दौरान में लोगों के घरों में पूजा-पाठ करवा कर अपना जीवन यापन कर रहा था. उसने बताया कि गाजियाबाद छोड़ने के बाद 2 सालों तक उसने पंडिताई का काम सिखा था. इसी क्रम में उसने अपनी दाढ़ी और बाल भी बढ़ा लिए थे ताकि कोई उसकी पहचान ना कर सके.
इसे भी पढ़ें – कैंटीन के सामने चाय की दुकान लगाने पर विवाद, संचालक ने महिला को गिरा कर पीटा, काट दी नाक
कुछ दिनों पहले ओडिसा पुलिस को आरोपी साधु पर शक हुआ. जांच करने पर जब पुलिस को यह पता चला कि इस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने निकल पड़ी. लेकिन एक बार फिर से आरोपी ने अपना वेश बदलकर पुलिस को धोखा दे दिया. इसके बाद से ओडिसा की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. इस घटना के 6 महीने बाद गाजियाबाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक