लखनऊ। जू में घूमने आए लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि किसी ने खेल-खेल में पत्थर मार दिया, जिससे बौखलाएं मधुमक्ख्यिों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से चिड़ियाघर घूमने आए लोगों में हड़कंप मच गया.

मधुमक्खी के हमले में जहां कई लोग उसके डंको का शिकार बने तो वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चे भी महफूज नहीं रह पाए. लोगों के हाथों में जो भी कपड़ा आया उससे वह लोग मधुमक्खी को भगाते हुए दिखाई पड़े. मौके पर जू के कर्मचारियों ने पहुंचकर जू के उस हिस्से को खाली कराया जिस हिस्से में मधुमक्खी के झुंड ने लोगों के ऊपर हमला किया.

लोगों की माने तो उनका कहना था किसी ने शरारत में मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर दे मारा जिसके बाद मधुमक्खियों ने चिड़ियाघर घूमने आए लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उन पर हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते हुए भी चिड़ियाघर में नजर आए.

इसे भी पढ़ें – पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख

जू प्रशासन ने तुरंत मधुमक्खियों के हमले से लोगों को बचाने के लिए चिड़ियाघर को खाली करवाया. साथ ही इस बात का पता लगाने में भी जुट गए कि आखिर मधुमक्खियों के छत्ते पर शरारत के तौर पर किस ने पत्थर मारा था. फिलहाल बताया गया है कि मधुमक्खियों के हमने में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. समय रहते ही सभी लोग चिड़िया घर से बाहर आ गए.

देखें वीडियो …