गोविंद पटेल, कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पटेरा पोखरे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब अचानक मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि तेज डीजे साउंड से परेशान मधुमक्खियां आक्रामक हो उठीं और भीड़ पर टूट पड़ीं। इस अप्रत्याशित हमले में करीब 35 लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
डीजे की आवाज से भड़की मधुमक्खियां
घायलों को तत्काल सीएचसी रामकोला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अचानक हुए इस हमले से लोग जान बचाने के लिए पोखरे में कूद गए या भागकर सुरक्षित स्थानों पर जा छिपे। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद विसर्जन जुलूस में तेज डीजे बजाने से रोकथाम नहीं की गई।
READ MORE: : हत्या, अपहरण, महिला अपराध में UP नंबर-1…NCRB के आंकड़ें पेश कर अखिलेश यादव ने बोला हमला, बोले- जब तक भाजपा रहेगी किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं
उनका कहना है कि प्रशासन और आयोजकों की लापरवाही ने यह हादसा कराया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें