लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार अभियान चलाकर चार योजनाओं का लाभ दिलाएंगे. महिला कल्याण विभाग तीन महीने में छह विशेष कैंप लगाएगा. अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर में दो-दो विशेष कैंप लगाए जाएंगे.
अभियान के तहत सभी जिलों में पहले कैंप का आयोजन 12 अक्टूबर को और दूसरा 16 अक्टूबर को होगा. इसी तरह 12 और 15 नवंबर और 8 व 22 दिसंबर को कैंप लगाए जाएंगे. आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की कोशिश है. कैंप में आवेदन भरवाने से लेकर खाते में पैसे ट्रांसफर कराने तक के काम होंगे.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के शेष बचे हुए लाभार्थियों की कैंप के माध्यम से मदद की जाएगी. कैंप के दौरान डीपीओ व अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहेंगे.