UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने बीते जुलाई महीने में बाइक सवार ने मां-बेटे पर गोलियां बरसा दी थी. महिला प्रियंका के सिर में गोली लगी थी. जबकि बेटे को चाकू मारा गया था. अब पूरे मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, वारदात मेरठ के दौराला टोल प्लाजा के पास हुई थी. जहां खतौली के टितोडा निवासी प्रियंका मेरठ से अपने बेटे के साथ पुरकाज़ी जा रही थी. रास्ते 2 बाइक सवारों ने इन पर फायरिंग कर दी. जिससे महिला और बेटे की हालत गंभीर हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: Kannauj Rape Case: पीड़िता की बुआ गिरफ्तार, आरोपी नवाब के साथ शारीरिक संबंध का हुआ खुलासा, 5-6 साल से था रिश्ता
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच अहम सुराग मिला, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पति प्रवीण कुमार ने सऊदी अरब में बैठकर अपनी पत्नी प्रियंका की सुपारी दी थी.
बताया जा रहा है कि प्रवीण सऊदी में ड्राइवर की जॉब करता है. इस मामले में 2 शूटर निशांत त्यागी और राहुल पहले ही जेल जा चुके है. मेरठ में प्रवीण कुमार अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आया था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: नौनिहालों की जान से खिलवाड़! UP में गलघोंटू बीमारी के बाद भी नहीं जाग रहे जिम्मेदार, अब टीकाकरण अभियान में लापरवाही उजागर
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक