बाराबंकी. तहसील नवाबगंज (सदर) में वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सुमित यादव ने तहसील का बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चार्ज संभाल लिया है. इनसे पूर्व बतौर एसडीएम तैनात पंकज सिंह का तबादला लखनऊ नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर हो जाने के बाद से जिले की तहसील फतेहपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम के पद पर सुमित यादव ने सदर तहसील की जिम्मेदारी संभालने के बाद मंगलवार को तहसील सभागार में पत्रकारों के साथ भेंट वार्ता की. उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य इलाकों में अतिक्रमणकारी स्वंय ही अतिक्रमण को हटा दे अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाई करने के लिए तहसील प्रशासन मजबूर होगा.

वहीं दुर्गा पूजा के बाद होने वाले विसर्जन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व नदियों में खास व्यवस्था की जाएगी. जिससे किसी तरह की कोई स्थिति खराब न होने पाए और सभी पूजा पंडालो से अपील करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि मेरा काम है सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिले और मेरे यहां से जाने के बाद भी यहां पर हमारे कामो को जनता जल्दी भुला न पाए.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव यहां से पूर्व देवरिया जनपद में भी बतौर प्रशिक्षु तैनात रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – तिकुनिया में हो रही है ‘अंतिम अरदास’, पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों ने कहा- राजनीतिक नेता को मंच साझा करने की नहीं अनुमति

उन्होंने कहा कि समय के अनुसार सभी अतिक्रमणकारी समझ ले और किसी तरह के अतिक्रमण करने से पहले सोंच ले कि हमारे समय मे कितनी बड़ी कार्यवाई हो जाए उससे बचने के लिये यही बेहतर होगा कि अतिक्रमण न फैलाये अन्यथा विधिक कार्यवाई होने पर जिम्मेदार सिर्फ वो स्वंय होंगे.

Read more – PMO To Review The Catastrophic Coal Shortage Today