
भदोही. जिले में एक खौफनाक घटना घटी है. एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया. गैस सिलेंडर फटने से घर की छत भर-भराकर गिर गई. छत के मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें- जान की कीमत 100 रुपएः किराए को लेकर कहासुनी, हुआ कुछ ऐसा कि चालक को सुला दी मौत की नींद, फिर…
बता दें कि पूरा मामला चउरी थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला अपने घर में छोटे गैस सिलेंडर में खाना बना रही थीं. इसी दौरान तेज धमाका हुआ. जिसकी धमक इतनी थी कि घर की छत गिर गई. हादसे के वक्त घर पर महिला और उनके पति मौजूद थे. दोनों छत गिरने से मलबे के नीचे दब गए.
इसे भी पढ़ें- ‘लोग हम पर हंसते थे, खूब दुत्कारा हमें,’ आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी…
धमाके की गूंज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया. दोनों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बनारस रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उम्मन शाह (65) की मौत हो गई. वहीं मजीदुन्निसा (60) खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें