भदोही. एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मनचला कई दिनों तक एक लड़की का पीछा करता रहा. इस दौरान उसने उसे काफी परेशान भी किया. जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो उसका अश्लील वीडियो भेजकर शादी तुड़वा दी. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और अश्लील VIDEO: बीवी के सोने के बाद हसबेंड ने बनाया गंदा वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, फिर…

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पहले अंकित नाम के लड़के के साथ दोस्ती थी. वह पिछले 8 सालों से उसको परेशान कर रहा था. साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी करता था. इस दौरान अंकित ने उसके साथ गलत व्यवहार किया तो उसने उससे बातचीत बंद कर दी.

इसे भी पढ़ें- ‘झूठ और लूट की राजनीति पर…,’ भाजपा के दिल्ली चुनाव जीतने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

उसके बाद वह कॉलेज आने-जाने के समय पीछा करने लगा और बातचीत करने का दबाव भी बनाता था. जब लड़की ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो उसका अश्लील वीडियो उसके ससुरवालों और उसके रिश्तेदारों को भेज दिया. जिससे उसकी शादी टूट गई. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है.