अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को एक और तोहफा मिलने वाला है। प्रभु श्री राम की नगरी में राम पथ, भक्ति पथ के बाद अब भरत पथ बनने वाला है। भरत पथ को भव्य रूप से बनाया जाएगा। तकरीबन 900 करोड़ रुपए की लागत से इस पथ का निर्माण कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी लंबाई 20 किलोमीटर के आस-पास होगी। भरत पथ, विद्याकुंड-दर्शननगर होते हुए भरतकुंड तक जाएगी।

भरतकुंड को तीर्थ स्थल से जोड़ेगा

राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार लगातार अयोध्या के विकास के लिए कार्य कर रही है। अभी भी कई जगह निर्माण कार्य चल रहे है। सरकार से जुड़ एक अधिकारी का कहना है कि यह नया मार्ग भगवान राम के छोटे भाई और तपस्वी भरत की तपोस्थली भरतकुंड को तीर्थ स्थल से जोड़ेगा।जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में और अधिक सुविधा मिलेगी।

READ MORE : UP के रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी : PM मोदी कल 19 अमृत रेलवे स्‍टेशनों का करेंगे उद्घाटन, CM योगी ने जताया आभार

900 करोड़ की योजना से निखरेगा मार्ग

बताया जा रहा है कि 900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भरत पथ का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने मुख्यालय को भेज दिया गया है। यह मार्ग न केवल राम नगरी के धार्मिक महत्व को बढ़ाने का काम करेगा बल्कि विश्व पटल पर प्रभु श्रीराम की नगरी को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में सशक्त करने की दिशा में काम करेगा। राम मंदिर में देश के साथ-साथ विदेशों के श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।

READ MORE : ‘दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता’, CM योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- संस्थानों में न हो लापरवाही

श्रद्धालुओं के आने जाने में होगी सुविधा

श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती हुई भीड़ को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कई मार्गों का चौड़ीकरण और निर्माण कर रही है। भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, राम पथ के बाद अब भरत पथ का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

READ MORE : पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत : योगी सरकार ने दिया तोहफा, खबर जानकर खुशी से झूम उठेंगे पुलिस दंपत्ति

भरत पथ के दोनों तरफ की चौड़ाई 9-9 मीटर होगी और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई 2.5 मीटर की होगी। जिससे भरत पथ न केवल सुगम होगा बल्कि ट्रैफिक के लिहाज से भी यह मार्ग व्यवस्थित रहेगा। बताया जा रहा है कि राम पथ की तर्ज पर भरत पथ को भव्य और भक्ति भाव से परिपूर्ण बनाया जाएगा।जिससे मार्ग में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव होगा।