हाथरस. बीते 2 जुलाई को सत्संग में मचे भगदड़ में कई लोगों की मौत के मामले में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा गुरुवार को न्यायिक आयोग के सामने पेश होने के लिए लखनऊ पहुंचे. लेकिन चर्चा का विषय ये नहीं है. बाबा जिस गाड़ी में कोर्ट पहुंचे उस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

भोले बाबा सफेद रंग की फॉर्च्यूनर से न्यायिक आयोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक बाबूराम पासवान की है. गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ है. इसमें बाकायदा पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है. गाड़ी से एक महिला भी उतरी थी. इस गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया में आते ही बवाल मच गया है. बाबा जो कि एक मामले में आरोपी है, उनका विधायक की गाड़ी से आना कई सवाल खड़े कर रहा है.

बता दें कि बीते 2 जुलाई को हाथरस में इन्हीं भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी. जिसमें 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं, इस भगदड़ में करीब 30 लोग घायल भी हुए थे.

इसे भी पढ़ें : ‘जिसने इस पूरे चक्रव्यूह को रचा उसके बचने का दुख है…’ DSP जियाउल हक हत्याकांड मामले में आए फैसले के बाद उनके माता-पिता ने दी प्रतिक्रिया

भोले बाबा का असली नाम

‘भोले बाबा’ का असली नाम नारायण साकार हरि बताया जा रहा है. सत्संग में ये बाबा कहते हैं कि मैं पहले IB में नौकरी करता था. अपने भक्तों के लिए छोड़ आया था. दो साल पहले भी जब देश में कोराेना की लहर चल रही थी, उस समय यूपी के फर्रुखाबाद में मई, 2022 में इनके सत्संग का आयोजन किया गया.

कोरोना काल में भी उड़ी थी कानून की धज्जियां

जिला प्रशासन ने सत्संग में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाते हुए 50 हजार से अधिक लोग सत्संग में शामिल हुए थे. यहां उमड़ी भीड़ के चलते शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई. उस समय भी जिला प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.