मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा, जनता तय करे उसे गुजरात मॉडल चाहिए या छत्तीसगढ़ मॉडल. यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए मिर्जापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दलों को जमकर घेरा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा का गुजरात मॉडल है जिसमें देश की सारी संपत्ति बिक रही हैं, आपके जेब से पैसा निकाला जा रहा है. किसानों को दाम नहीं मिल रहा है, नौजवानों से नौकरी छीनी जा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल, जिसमें जनता से जो वादा किया गया उसे पूरा किया गया. अब आपको तय करना है कि आपको कौन सा मॉडल चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया गया है. यही कारण है कि आज घर के लोग भी बगावत पर उतर आए हैं. उन्होने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले छह चरणों में प्रदेश से भाजपा का सूफड़ा साफ है.
इसे भी पढ़ें – उप्र में सीएम भूपेश बघेल ने किया धुआंधार प्रचार, कहा- पांचों राज्य में कहीं नजर नहीं आ रही भाजपा…
उन्होने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव में जो भी वादे किए हैं, सरकार बनने पर उसे पूरा करेंगे. हमारे वादे जुमलेबाजी नहीं होती है. उन्होने तंज कसते हुए कहा जब धान की कीमत ही आधी है तो किसानों की आय दुगुनी कैसे हो सकती है. किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय भाजपा सरकार ने उनके ऊपर काला कानून थोपकर आंदोलन के लिए मजबूर किया. छत्तीसगढ़ में हमने जो भी वादा किया उसे पूरा किया है. बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के कहने पर सरकार बनने के 9 घंटे में 19 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ का ऋण माफ किया है. 25 सौ रुपए क्विंटल की दर से धान की खरीदी हो रही है.
आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला में चुनार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सीमा देवी जी के पक्ष में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।#आ_रही_है_कांग्रेस @INCUttarPradesh pic.twitter.com/UWnGRFvHuO
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 3, 2022
उन्होंने कहा बीजेपी देश में धर्म और राजनीति के नाम पर बांटने का काम करती है. यूपी में नौकरी के नाम पर युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती हैं. 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा था, लेकिन कल-कारखानों को बंद कर बेरोजगारी बढ़ा दी और किसानों ने दाम मांगा तो उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. बघेल ने कहा प्रधानमंत्री ने कालाधन वापस लाने और हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने का वादा किया था, पर नोटबंदी कर जनता को सड़कों पर ला खड़ा किया. गैस सिलेन्डर सस्ता था तब खूब बांटे, अब भरवाना मुश्किल है. अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए गैस सिलेन्डर के दाम बढ़ा दिए. भाजपा ने महिलाओं से छल करने का काम किया है.