कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रही रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने यूपी के रण में उतारा है. भूपेश बघेल ने रविवार को कानपुर देहात में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो यहां भी गोबर खरीदेंगे. वहीं बघेल ने 20 लाख युवाओं को नौकरी दिलाने की बात कही.

कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ‘इस सरकार ने आम जनता को ठगा है. नौजवान नौकरी के लिए परेशान हैं. चाहे योगी हो, चाहे मायावती या फिर अखिलेश यादव हो किसी ने भी बेरोजगार युवाओं की बात नहीं की. सिर्फ प्रियंका गांधी जी ने 20 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की बात कही है. किसान अन्ना पशुओं से परेशान हैं. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने 2 रुपए किलो गोबर खरीद कर किसानों को अन्ना पशुओं से निजाद दिला दी है.’

इसे भी पढ़ें – BJP सांप्रदायिकता फैलाने में माहिर, अब मोदी और योगी के जाने का आ गया समय – बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में जिसके पास पशु नहीं है वो भी सड़कों से गोबर उठा कर 3 हजार रुपए तक कमा रहा है. उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनती है तो यहां भी हम गोबर खरीद कर किसानों को अन्ना पशुओं से निजाद दिलाएंगे. अब नौजवान और किसान ने मन बना लिया है भाजपा की सरकार जा रही है.