अयोध्या। भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे आज राम नगरी अयोध्या आएंगे। दासो शेरिंग टोबगे 9:30 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उनका काफिला लखनऊ-गोरखपुर हाईवे होते पहुंचेगा। भूटान के प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।
हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन
बताया जा रहा है कि भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया जाएगा। उनके सम्मान में विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार, और केंद्र के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
READ MORE: ‘भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहुंचाया…’, CM योगी ने ‘शिक्षक दिवस’ की दी बधाई, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को किया नमन
भूटान के प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिले के DM और SSP ने सुरक्षा इंतज़ामों का निरीक्षण किया है। श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के बाद भूटानी प्रधानमंत्री 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें